- ग्यारहवीं फेल छात्राओं ने पूरक परीक्षा की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
- शिक्षा विभाग और सरकार पर लगाया भविष्य से खिलवाड़ का आरोप।
धनबाद : ग्यारहवीं की पूरक परीक्षा लेने की मांग को लेकर इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल छात्राओं ने SSLNT महिला कॉलेज के मुख्य द्वार पर बुधवार को प्रदर्शन किया एवं शिक्षा मंत्री नीरा यादव का पुतला दहन किया।छात्राओं के हाथ में समाजवादी पार्टी की झंडे भी लहराते दिखे। आंदोलन कर रही छात्राओं ने कहा कि जब आठवीं, नवमी व दशमी समेत कई अन्य परीक्षाओं में पूरक परीक्षा ली जाती है, एक – दो विषयों में फेल छात्राओं को पूरक परीक्षा देकर पास होने का मौका मिलता है तो ग्यारहवीं के छात्रों को कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका क्यों नहीं मिलेगा।छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऊपर इस मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई और पूरक परीक्षा नहीं ली गई तो और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

