- पार्टी में शामिल होते हीं फूलचंद मंडल का टिकट कन्फर्म होना बताता है कि JMM में कुछ ठीकठाक नही : D N सिंह
धनबाद : बागी झामुमो नेता डीएन सिंह गुरुवार को आप पार्टी से टिकट लेकर धनबाद पहुंचे। जहां रेलवे स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समथकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने स्व. बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया।


मीडिया से बात करते हुए डी एन सिंह ने कहा कि केजरीवाल से ईमानदार नेता भारत मे कोई नही है। इसलिए मैने आप का टिकट लेकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। झामुमो से टिकट का वायदा मिलने के बाद वादा खिलाफी हुई ऐसे में उस पार्टी में रहने का कोई मतलब नही बनता है। ज्वाइन करते हीं टिकट मिल जाना किस तरह का खेल हुआ है झामुमो में यह स्वतः समझने की बात है। मैने आजीवन समाज सेवा किया है जनता इसका प्रतिफल मुझे देगी।