- छाया रहा मातम सा माहौल, फफक पड़े लोग, छलके आंसू “खबरों के बाद” ।
सिंगरौली : एसजी शाह ‘गोविंद’ सिंगरौली(शक्तिनगर) बाल स्वयंसेवक एवं भाजपा के युवा नेता चितरंजन गिरी चित्तू का सड़क हादसे में हुए असामयिक निधन पर क्षेत्र में मातम सा माहौल छा गया।
सरल सहज अत्यंत ऊर्जावान युवा कार्यकर्ता के निधन उपरांत चिल्काडाड़ शक्तिनगर में शव आते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मौके पर मचे करुणकृंदन एवं परिजनों के विलाप से मौजूद हर आम और खास लोगों के आंसू छलक पड़े।


झारखंड में चुनाव प्रचार बाद लौट रहे चितरंजन का सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव वापस आने पर मौके पे पहुंचे सिंगरौली सोनभद्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता संघी साथी व परिचित लोगों ने मौके पर पहुंच कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।